हिम चक्र
यशुमशीह के प्रकाशोत्सव पर चंबा के प्राचीन चर्च में भारी रौनक
चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). 25 दिसंबर को होने जा रहे प्रभु यशुमशीह के प्रकाशोत्सव पर भारी रौनक देखने को मिल रही है। प्रभु के अनुयाई एक सप्ताह पूर्व ही चंबा के सबसे प्राचीन चर्च में प्रभु का गुणगान और उनके द्वारा दी गई संसार को प्रेरणा को उनके चर्च में सुनने को ही अपना सौभाग्य समझते है।
इस मौके पर अनुयाइयों ने कहा कि 25, दिसंबर को प्रभु यशुमशी जी के प्रकाशो उत्सव पर जिले भर के लोग एक सप्ताह पहले से ही प्रभु यशुमशीह के गुणगान करना शुरू कर देते है। वह लोग सुबह से ही चर्च में बैठकर प्रभु यशुमशी द्वारा लिखी गई धर्मग्रंथ बाइबल और उसमे लिखी गई अयायतो को पढ़ते हुए उनका सिमरन करते है और यह परम्परा एक सप्ताह लगातार जारी रहती है।