दोस्ती में हार-जीत का खतरनाक खेल; 15 हजार रुपए तो जरूर जीते, पर जान देकर चुकानी शौक की कीमत
हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक बड़ी ही हैरान और परेशानी कर देने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की उसके ही दो दोस्तों ने जान ले ली। वजह लुडो खेलने का शौक है, जिसने दोस्तों के बीच दुश्मनी की दीवार खड़ी कर दी। हार हुए दो युवकों ने विजेता की हत्या की और फिर उसकी लाश को गंग नहर में बहा दिया। शक से शुरू जांच यकीन पर खत्म हुई और फिर पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मृतक युवक की पहचान हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गांव गोंदी निवासी नादिश (20 वर्ष) पुत्र इसरार के रूप में हुई है। 20 जुलाई की दोपहर से लापता था और इसके बाद से उसकी तलाश का सिलसिला जारी था। इसी बीच परिजनों की तरफ से शक जताए जाने के बाद पुलिस ने नादिश की उठ-बैठ वाले गांव के ही दो युवकों नौशाद और फैजान को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि नादिश अब इस दुनिया में नहीं है। दोस्त ही उसकी जान के दुश्मन बन गए।
जहां तक कत्ल की वजह की बात है। इस बारे में थाना प्रभारी आशीष कुमार के अनुसार नौशाद और फैजान ने बताया कि उन दोनों को नादिश के साथ पैसे का दांव लगाकर लुडो (Ludo) खेलने की लत थी। 20 जुलाई को तीनों ने गांव के बाहर मक्की के एक खेत में फोन पर लुडो खेलने का प्लान बनाया। इस खेल में नादिश अपने दोनों दोस्तों नौशाद और फैजान से करीब 15 हजार रुपए जीत गया। इसके बाद दोनों ने नादिश से रुपए वापस मांगे, जिसे उसने देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने नादिश से झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि दोनों ने नादिश की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को खेत में ही छिपाकर घर चले गए। बाद में गंग नहर में बहा दिया।