दलदल में फंसकर एक तरफ झुकी HRTC की बस; सयाने ड्राइवर ने ऐसे बचाई 45 जिंदगियां
चंबा (राजेन्द्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश के चंबा में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से बने दलदल में फंसकर एक ओर झुक गई। गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझ-बूझ के चलते इस बस में सवार 45 लोगों की जान बच गई।
घटना चंबा जिले के सनवाल-भंजराडू रोड पर जुकयानी नाले की है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह सनवाल से चली एक बस 45 यात्रियों को लेकर भंजराडू की ओर जा रही थी। जुकयानी नाले के किनारे बस का टायर अचानक दलदल में फंस गया। चालक ने जैसे ही बस आगे निकालने की कोशिश की, टायर दलदल में और धंसता चला गया और बस एक तरफ को झुक गई। यह देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्रियों को एक-एक करके बस से बाहर सुरक्षित निकाला। दोपहर तक बस दलदल में फंसी रही। वहीं, मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से लोगों को मजबूरन पैदल ही जान जोखिम में डालकर गंतव्य की की ओर जाना पड़ा।