खेत में मिली लापता लड़की की अधनंगी लाश, मुंह में कपड़ा और हाथों में ठुकी मिली कील-आंखें भी निकाली गई; कांप उठे देखने वाले
फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से कत्ल की एक दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है। यहां 15 साल की लड़की को उसके घर वाले पूरा दिन और फिर रातभर ढूंढते रहे, मगर अब जब उसकी अधनंगी लाश मिली तो देखने वाला हर शख्स अंदर तक कांप गया। इस लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया मिला, वहीं हाथों में कील ठोकी हुई थी। इतना ही नहीं, आंखें भी निकाल रखी हैं। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ इस खौफनाक वारदात की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पास के एक गांव की 10वीं कक्षा की छात्रा का शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद से कुछ पता नहीं चल पा रहा था। पहले घर वालों ने गांव में किसी सहेली के यहां गई होने का अनुमान लगाया और आखिर परेशानी होकर तलाश शुरू की। रातभर पड़ोसियों और सहेलियों के यहां खोजने पर भी कुछ पता नहीं चला। इसके बाद शनिवार सुबह शौच आदि के लिए गांव से बाहर गया एक ग्रामीण चरी के खेत में लड़की की लाश देखकर चीखता-चिल्लाता गांव में पहुंचा।
पता चलने के बाद लड़की के परिजन, ग्रामीण और पास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। हाथों में कील ठोकी गई और उसकी आंखें भी निकाल ली गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार की मानें तो शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ गंदी बात की गई है। किशोरी की गला दबाकर हत्या किए जाने के बाद उसके साथ बाकी की बर्बरता की गई, ऐसा माना जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही किशोरी के साथ बलात्कार की पुष्टि हो सकेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।